Thursday, February 6, 2014

सरकारी आंकड़ो में उलझी भारतीय व्यवस्था .....


ये कुछ सरकारी  आंकड़े हैं जो भारतीय जनगणना विभाग ने ने जारी किये हैं -(२०११)

१.भारत में 60 लाख गाँव है जिनमे ३३ करोड़ परिवार है,घर है .
२. 47% परिवारों के पास घर में ही पानी की व्यवस्था है और 36% परिवार अपने घर से 500 मीटर की दूरी से       पानी लातें है.18% परिवार ऐसे हैं जो 500मीटर से भी अधिक दूर जाकर पानी लाते हैं.
३.58% परिवारों के पास नहाने की सुविधा है
४. 67% परिवारों के पास बिजली है,३१% परिवार केरोसिन का इस्तेमाल रोशनी करने के लिए करते हैं २% के पास वैकल्पिक उर्जा जैसे सौर उर्जा जैसे साधन हैं.
५. ४७% घरों के पास पक्के शोचालय है और ३६% के पास कच्चे पाखाने अभी भी ५३% लोगो के पास किसी भी तरह का शोचालय नहीं है .
६.६७% परिवार इंधन के लिए लकड़ी,गोबर के उपले,कोयला आदि पे निर्भर है जब के सिर्फ २९% परिवारों के पास LPG/PNG/BIOGAS है .और सिर्फ ३% परिवार केरोसिन पे निर्भर है.
७. २०% घरों के पास रेडिओ ,४७% के पास टीवी है जबके सिर्फ ९% के पास कम्पूटर या लैपटॉप है जिनमे से ३% के पास इन्टरनेट है.
८.६३% परिवारों के पास टेलीफ़ोन या मोबाइल है जिनके ५९% के पास मोबाईल है .
९.सिर्फ ५% परिवारों के पास चौपहिया वहां है और २१% घर दुपहिया वहां रखते हैं जब के ४५% के पास साईकिल है
१०. १८% परिवार ऐसे हैं जिनके पास कोई भी सम्पति है नहीं है
११.सरकार ने बुधवार को कहा कि देश में गरीबों की संख्या वर्ष 2011-12 में 27 करोड़ रह गई।







Tuesday, February 4, 2014

माँ की याद

घर(माँ) से दूर रह रहे मुझ जैसे लोगो को समर्पित... माँ की याद आजकल तबियत जो मेरी नासाज रहती है वो ठीक तो है न बाबा से रोज माँ कहती है
जाने कौन देता है खबर मेरी उसको वहाँ मैं तो खुद से भी शिकायत नहीं करता यहाँ तू क्यूँ होती है परेशान मत हुआ कर माँ तेरे माथे पे चिंता भी बीमार करती है माँ मैं ठीक हूँ देख लिख रहा हूँ न तुझे ख़त तू अपना खयाल रख मेरी चिंता कर मत जिन्दगी तू और कितना सताएगी माँ को मैं ठीक हूँ ये भरोसा कब दिलाएगी माँ को...